नाहन::शहर के यशवंत चौक से होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस जाने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवस्थित हो गया है।.. यह समस्या तब से बनी है जब से यहां पर तहसील ऑफिस शिफ्ट हुआ है।.. तहसील ऑफिस आ जाने की वजह से यहां पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। . इस दौरान तहसील ऑफिस आने वाले लोग सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क कर देते हैं। इसकी वजह से यहां पर जाम लग जाता है। पुलिस द्वारा इस मार्ग पर आवाजाही चालू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।.. यहां लोग मनमर्जी से अपने वाहन किनारे पर पार्क कर देते हैं।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक एंबुलेंस जाम में फंस गई है। यहां पर अवस्थित पार्किंग को सुचारु करने के लिए पुलिस प्रशासन को कदम उठाने चाहिए।