नाहन: रानीताल में एक ठेकेदार बीच सड़क पर बजरी वाली रेत गिराकर रास्ता बंद कर दिया गया है। यहां ठेकेदार द्वारा मशीन से तीसरी मंजिल पर लेटर पाया जा रहा है। इस दौरान आने जाने वालों का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। उधर दूसरे रास्ते में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क है जहां से गाड़ियां नहीं निकल सकती है। ऐसे में व्यक्ति कहां जाए। स्थानीय लोगों कहना है कि यह कार्य रात को हो सकता था उस समय न काम करने वालो परेशानी आती है। स्थानीय लोगों को परेशानी आती है अगर इमरजेंसी में कोई घटना घट जाए तो लोग अपने मरीज को अस्पताल कैसे लेकर जाएंगे। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस व गुनूघाट पुलिस में शिकायत कर दी गई है।