नाहन: नगर परिषद के कार्यालय के पास से गुजर रही सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है में इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए जिनमें पानी इकट्ठा है।.. उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए न भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया और ना ही कांग्रेस के नुमाईदो ने उक्त सड़क को बनाने के लिए कोई प्रयास किया। प्रस्तुत फोटो में आप खस्ता खाल सड़क को देख सकते हैं।.. इस सड़क से गुजरा आम आदमी के बस की बात नहीं है जब यहां से कोई गाड़ी गुजर रही तो सारी चिंता उसे पर गिरते हैं। पूरे शहर में यह एकमात्र ऐसा रोड है जहां पर बड़े-बड़े गढ़ों में पानी भरा है। बरसात में यह सड़क पूरी तरह बरसात के पानी से भरी रहती है।… सबसे हैरानी की बात है कि नगर परिषद का कार्यालय सड़क के साथ ही। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त सड़क को को दुरुस्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया और ना ही गड्ढे में मौजूद पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम किया गया।