नाहन: जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों व डॉग लवर्स द्वारा थोक में पाले कुत्तों का कोई भी निदान नहीं किया गया है। शहर में जहाँ आवारा कुत्ते सड़क में घूमते देखे जाते हैं तो वहीं डॉग लवर्स जिन्होंने काफी संख्या में कुत्ते पाले वह भी कुत्तो को सड़कों पर घूमाते देखे जाते हैं। थोक में कुत्ते घुमाने वालों से अगर कोई पूछता हैं तो वह कहते है हमारे तो दो है बाकि तो आवारा है। शहर में छोटा चौक हुआ सुंदर बाग कॉलोनी के लोग डॉग लवर्स द्वारा पाली के कुत्तों से काफी परेशान है।.. प्रशासन भी अभी तक डॉग लवर के लिए कोई शेल्टर नहीं बन सका है। जिसके चलते आए दिन लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।.. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द डॉग सेल्टर के लिए रूम बनाया जाए जहां पर कुत्तों का रखा जा सके।..