नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग के साथ लगते मार्ग पर मनमानी चली हुई है। यहां जहां दोनों साइड गाड़ियां की पार्किंग की जा रही है वहीं भवन सामग्री बीच सड़क में उतारी जा रही है। ऐसे में आम आदमी पैदल कैसे चले और एक आम आदमी जिसकी अपनी पार्किंग है वह अपने घर तक कैसे जाए।… रानीताल में रास्ता बंद होने की समस्या गंभीर रूप ले रही है।. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इसमें एक्शन लेना होगा।