… यूपी के एक व्यक्ति ने किया अपनी पत्नी का कत्ल
…. बेटी ने पुलिस में की अपने पिता की शिकायत
नाहन: पांवटा साहिब के तारुरूवाला में एक यूपी के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सिर पर भारी चीज मारकर मौत के घाट उतार दिया है।.. यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ तारुवाला शिव कॉलोनी में रहता था। उक्त व्यक्ति की बेटी ने पिता द्वारा अपनी मां का कत्ल की शिकायत पुलिस में कर दी है।.. जानकारी के अनुसार नेहा निवासी जगदीशपुर डाकघर खपुडा तहसील डिलाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने पुलिस में बयान दिया कि उसके पिता सोहन सिंह चौधरी ने उसकी माता को किसी भारी चीज से सिर पर मार कर मौत के घर उतार दिया है। नेहा ने बताया कि उसके माता-पिता अक्सर छोटी छोटी बातों पर लड़ते रहते थे। रविवार रात भी टीवी देखते हुए उनके बीच में कोई कहा सुनी हो गई थी। देर रात 12:30 नेहा अपने कमरे में अपनी बहन के साथ थी। इस दौरान उसे में गेट के खुलने की आवाज आई। जब उन्हें बाहर आकर देखा तो पापा मम्मी दोनों नहीं थे उसने अपनी मम्मी का आवाज दी। इस दौरान उसने देखा कि बेड के नीचे उसकी मम्मी खून से लथपथ है। इस दौरान उसने ने अपनी बहन अंजलि के साथ मिलकर अपने पड़ोसी राजू व उसकी पत्नी को बुलाया और फिर उन्होंने पुलिस में शिकायत की।.. पोंटा पुलिस ने धारा 103 बीएस के तहत मामला दर्ज कर दिया है और आरोपी सोहन सिंह चौधरी को गिरफ्तारकर लिया है।