नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में अज्ञात चोरों ने रविवार रात्रि अघोरी आश्रम की कुटिया में जाली काटकर मंदिर के गुल्लक में रखी लाखों रुपये का चढ़ावा नगदी चोरी कर लिया है इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी किया गया है। मंदिर की पुजारी ने इस बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है।.. पुलिसनेस में मामला दर्ज कर कर की तलाश शुरू कर दी है।..