नाहन: नाहन-कालाआम दो सड़का पर पिछले लंबे समय से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। जिसके चलते दोसड़का पर घने अंधेरे का आलम है।.. जिसके चलते यहां आपराधिक गतिविधियों के संदेह होने से यात्री सहमे रहते है। प्रस्तुत फोटो में आप दो सड़का में व्याप्त अंधेरा देख सकते हैं।… उक्त दो सड़का से यात्री देहरादून, चंडीगढ़,
व नाहन के लिए बस पकड़ते हैं। लेकिन स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण यात्रियों को यहां काफी डर का सामना करना पड़ता है क्योंकि अंधेरे में या कुछ भी नहीं दिखता है।.. दो सड़का पर 9:00 बजे तक जब तक यहां पर दुकाने खुली रहती है तब तक यहां दुकानों की रोशनी से दिखता है लेकिन उसके बाद यहां पर घोर अंधेरा हो जाता है। यह समस्या पिछले 1 साल से यहां बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की लाइनों के फाल्ट के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है।.. बीच में बिजली का फाल्ट ठीक हो जाता है उसके बाद फिर अंधेरे का आलम बन जाता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, बिजली विभाग से मांग की है कि उक्त उक्त लाइन को दुरुस्त किया जाए जिससे यहां पर बस का इंतजार करने वाले यात्री अंधेरे की वजह से खोफ के साये में न रहे।.. गोर हो कि एनच पर चोर सक्रिय है।कुछ दिन पूर्व जुड्डा का जोहड़ के पास दो दुकानों के अज्ञात चोरो ने ताले तोड़कर सामान चुराया है इसलिए उक्त स्थान पर भी अंधेरे का फायदा उठाकर चोर चोरी कर सकते हैं। इसलिए इस स्थान पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त होने की अति आवश्यकता है