नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पार्किंग की समस्या हर जगह बढ़ती ही जा रही है अब कोर्ट परिसर भी इससे अछूता नहीं रह गया है। जी हां कोर्ट परिसर में बेतरतीब पार्किंग लगातार हो रही है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कोर्ट व परिसर के गेट के समीप बेतरतीब तरीके से दो पहिया वाहन पार्क है और आने जाने के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ी गई है। जबकि यहां साफ अक्षरों में नो पार्किंग भी लिखा गया। इसके बावजूद भी यहां वाहन पार्क की गई है।… बहरहाल इस अवैध पार्किंग और बेतरतीब पार्किंग को लेकर कोर्ट स्टाफ द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। जिलाप्रशासन को कोर्ट परिसर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। जिसे इस तरह से बेतरतीब पार्किंग ना हो।