नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत मोगीनंद में ब्लॉक पड़ी सीवरेज की नाली को एनएच विभाग द्वारा दुरुस्त न किए जाने पर है … आज स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दी है। गौर हो कि पिछले लंबे समय से एनएच पर ब्लॉक पड़ी नालियों के कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़क में बह रहा है। जिसके कारण जहां दो पहिया वाहनों के स्किट होने का खतरा बना हुआ है वही बदबू के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। प्रस्तुत फोटो में आप एनएच पर बह रहा गंदा पानी देख सकते हैं।.. एनएच विभाग को कई मर्तबा स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत कर दी गई है लेकिन अभी तक विभाग ने उक्त सीवरेज की नाली को खोलने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया है। अब लोगों ने मजबूर होकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है अब देखते हैं क्या होगा।