….. दिल्ली गेट पर सब्जी विक्रेता का पर्स चुराया…
नाहन: शहर के दिल्ली गेट पर एक सब्जी विक्रेता का पर्स चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में है जिसमें सब्जी विक्रेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।… जानकारी के अनुसार रमेश चंद निवासी पंजाहल जोकि दिल्ली गेट के समीप सब्जी बेचता हैं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की एक नेपाली मूल का व्यक्ति वर्दी प्रसाद उसका पर्स चोरी कर ले गया है। रमेश ने बताया कि घटना के समय वह ग्राहकों के बीच में व्यस्त था। उसने अपने सामान के साथ पर्स एक साइड रखा हुआ था। उसने बताया की वर्दी प्रसाद कुली का कार्य करता है। रमेश चंद ने बताया कि उसके पर्स में 8 हजार के करीब रूपए थे। उधर अन्य जान कारी के अनुसार वर्दी प्रसाद चोरी करते समय सीसीटीवी में वह नजर आ गया है। पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है।