नाहन: पूर्व छात्र संघ, डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन द्वारा आज महिमा जिला पुस्तकालय नाहन परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक पूर्व छात्र संघ, डॉ ० प्रेम राज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ आचार्य अमर सिंह चौहान ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का सन्देश दिया। ० प्रेम राज भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की ओर पूर्व छात्र संघ की तरफ से आयोजित किया गया यह कार्यक्रम समाज को लाभान्वित करने वाला है। पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सुनील गौर सहसचिव पूर्व छात्र संघ की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अल्का जनवेजा, महासचिव डॉ अनूप कुमार, सदस्य डॉ वीना तोमर, पुस्तकालय कर्मचारी तथा विद्यार्थियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।