…. नाहन विक्रम बाग बस को चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल आरएम व एक्सईन से मिला…
नाहन:.. नाहन – विक्रम बाग बस के ना चलने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगो व आटीआई के प्रशिक्षुओ का एक प्रतिनिधि मंडल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी से लेकर लोक निर्माण के अधिकारियों से मिला और उक्त सड़क पर बस चलाने की मांग की।.. प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले बस स्टैंड गया जहां से उन्हें क्षेत्रीय अधिकारी के पास भेजा गया।.. जब प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय अधिकारी के पास पहुंचा तो क्षेत्रीय अधिकारी ने कहां पहले आप रोड दुरुस्त है यहां लोक निर्माण विभाग से लिखवा कर लाएं। फिर प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के एक्सईन के पास गया। इसके बाद एक्सईन ने कहा कि रोड बिल्कुल सही है और यहां पर बस चल सकती है।.. उधर विभाग ने कहा कि उनके पास अभी कोई चालक नहीं है गाड़ी चल जाएगी।… इस प्रतिनिधिमंडल में साजिद, इमरान शाहरुख, गफ्फार आदि लोग शामिल रहे।
क्यों नहीं चल रही थी बस…
जानकारी के अनुसार नाहन विक्रम बाग मार्ग पर डाडूवाला के पास से मलबा और डंगा ढहने के कारण यहां पर बस नहीं चल रही थी।लेकिन पिछले कल से यहां पर यातायात सुचारू हो गया है।
…. बस के लिए 5 किलोमीटर का सफर तय कर खजूरना से ..आते है विक्रम बाग के लोग..
जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों से बस न चलने कारण रोजाना आईटीआई हुआ स्थानीय लोग नाहन के लिए खजूर ना तक 5 किलोमीटर का सफर तय कर पैदल आते हैं। इसके बाद वे खजूरना से नाहन के लिए बस पकड़ते हैं.।