… आवारा सांड ने चिड़ा वाली में एक व्यक्ति को किया घायल….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा सांडों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।.. आज इस कड़ी में आवारा सांड ने चिड़ावाली में मुख्तियार खान पर हमला किया। जिसमें मुख्तियार खान के सिर पर गहरी चोट आई है।.. चिड़ा वाली के लोगों के अनुसार उनके इलाके में काफी संख्या में आवारा सांड घूम रहे हैं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन्हें पकड़ा जाए और को गोसदन भेजा जाए।