…. वाल्मीकि मोहल्ला में एक युवक से बरामद किया चिट्टा..
नाहन: जिला सिरमौर में नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सिरमौर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।इस कड़ी में नाहन पुलिस की टीम ने वाल्मीकि नगर नाहन से एक युवक के पास से 11 ग्राम के करीब चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वीरवार रात्रि वाल्मीकि मोहल्ला में सनी नामक युवक के पास से चिट्टा बरामद किया।.. पुलिस ने इसमें नशा अधिनियम किधर मामला दर्ज कर लिया है।