नाहन: शहर के चौगान मैदान के समीप रात्रि 2:30 बजे एक ट्रक में फंसकर बिजली की केबल की तार टूट कर सड़क में गिर गई। टूटी तार के कारण करंट लगने का खतरा बना हुआ था। इस दौरान मौके पर निजी बैंक के सुरक्षा कर्मी संजीव ठाकुर और अमरीक सिंह ने वाहन चालको को इस दौरान तार के बारे में बता एक के साइड से निकलने के लिए कहा।.. दोनों सुरक्षा कर्मियों ने तार को एक साइड कर दिया जिससे कोई इसकी चपेट में ना आए।.. दोनों सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ समाज सेवा में एक अहम योगदान दिया है जिनके लिए इन्हें दिल से प्रणाम।..बिजली के तार सुबह के समय ठीक की गई।..