नाहन: विक्रम बाग – कोंथरो रोड पर एचआरटीसी बस न चलने को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों व आईटीआई के प्रशिक्षुओ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अजय सोलंकी से मिला। रिजवान स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि उत्तर रोड पर पिछले 15 दिनों से कोई भी सरकारी बस नहीं चल रही है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव ने बताया कि अभी खुद दिन पहले एक दिन ही बस आई उसके बाद बस नहीं आ रही है। उधर विधायक ने इस बाबत एचटीसी विभाग क्या अधिकारी से बात करो रोड पर बस भेजे जाने की निर्देश दिए।