.. संदीप कुमार कश्यप बने न्यू कश्यप राजपूत सभा के अध्यक्ष
नाहन: रविवार को न्यू कश्यप राजपूत सभा की एक बैठक हुई इस बैठक में सरस्वती से संदीप कुमार कश्यप को सभा का चेयरमेन चुना गया। नवनिर्वाचित चेयरमेन संदीपकुमार कश्यप ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वह उसे बहुत अच्छे से निभाएंगे। उन्होंने सभा के सभी सदस्यों का आभार भी जिताया जिन्होंने उन्हें यह पद की जिम्मेवारी सरस्वती से सोंपी है। उधर आगामी 2 सितंबर को सभा का एक जनरल हाउस श्री कालू मंदिर शिमला रोड के समीप होगा। इस जनरल हाउस में जिसमें प्रधान उप प्रधान सचिव एवं कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। इस मौके पर हरि मोहन कश्यप, राकेश कश्यप,ललित कश्यप आदि सभा के सदस्य मौजूद थे।