नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत जंगलाभूड़ आयुष हेल्थ एवं वैलनेस में आज ताला लटका होने के कारण स्थानीय लोगों को उपचार करने के लिए परेशानी से दो-चार होना पड़ा।.. प्रस्तुत फोटो में आप बंद आयुष हेल्थ केंद्र देख सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह से ताला लटका सही नहीं है। अब हम उपचार के लिए कहां जाएं। अगर स्वास्थ्य के अंदर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को को कोई काम आ गया तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे पर नोटिस लगाना चाहता जिससे लोगों को पता चल सके।.. और अगर इसमें जानबूझकर कोताही बरती गई है तो आयुष विभाग को उक्त स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।