नाहन: एग्रीकल्चर कॉलोनी में झंडा जी के समीप बाइक चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें गुनूघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को बद्दी के राम शहर से धर दबोचा है।… जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर कॉलोनी में दो चोरो ने बाइक नंबर एचपी 71-9663 को चोरी कर लिया था। गाड़ी के मालिक कपिल ठाकुर ने इस बाबत गुनूघाट पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की। इसके बाद गुनूघाट चौकी की पुलिस टीम ने इस मामले में एक चोर को बद्दी के राम शहर से गिरफ्तार किया है। इसमें अभी एक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के अनुसार गुनूघाट पुलिस की टीम ने रामशहर से बाइक चोरी करने वाले अमन कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी पुंडर हमीरपुर को गिरफ्तार किया है।