…. एनएच पर ब्लॉक पड़ी सीवरेज की नालियों का कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा…
नाहन: मोगीनंद में ब्लॉक पड़ी सीवरेज की नाली को खोलने का काम शुरू हो गया है। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने एनएच भाग के साथ सरकार का आभार प्रकट किया है।..लेकिन यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि जो काम शुरू किया गया है उसे सही तरीके से करवाया जाए और नाली में पड़ा गंदगी को भी साथ-साथ उठाया जाए। स्थान लोगों का कहना है कि आज केवल 1 घंटे ही कार्य किया गया उसके बाद कोई कार्य नहीं हुआ है। और गंदा मलबा सड़क के किनारे ही रखा गया है। लोगों ने एनएच विभाग से मांग की है कि सही तरीके से कार्य किया जाए और मलबे को भी साथ-साथ उठाया जाए।