….मोगीनंद में हरियाणा नंबर की कार पलटी..
… बाइक चालक को बचाते हुआ यह हादसा..
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत मोगीनंद में खेड़ा के समीप हरियाणा नंबर की एक कार एक बाइक चालक को बचाते हुए पलट गई है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन कार चालक को मामूली चोटे आई है। जानकारी के अनुसार एचआर 03के 7875 कार एक बाइक का बचाव करते हुए पलट गई।… इस हादसे में गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।..