…. रानी के बाग के समीप 8 चीड़ के पेड़ काटने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
नाहन: नाहन शिमला रोड पर…. रानी का बाग स्थान पर 24 अगस्त को चीड़ के आठ हरे पेड़ काटे जाने के मामले में पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 24-08-2024 को प्रशासनिक स्वीकृति के बिना निजी व सरकारी जमीन से हरे भरे चीड़ के 8 पेड काटे गए थे। जिस पर प्रभारी चौकी गुन्नूघाट द्वारा अन्वेषण कर जांच की गई व CCTV फुटेज के आधार पर आज़ दिनांक 30-08-2024 को मुकदमा में बांछित 04 आरोपियों, जिनमें गाड़ी पिक अप चालक , सितार खान पुत्र सकूर खान गांव व डाकघर कोलर तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर,जाहिद हुसैन उर्फ शकील पुत्र श्री लहुदीन, ताज मुहम्मद पुत्र मीर हसन गांव भेड़ों डाकघर मातर तहसील नाहन जिला सिरमौर,जगदीश चंद उर्फ जग्गा पुत्र नानक चंद गांव रुखडी डाकघर शम्भूवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 44साल
को मामले की गहन छानबीन के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मुकदमा में अभी मौका से चोरी किए गए चीड़ के पेड़ के Logs तथा वारदात के दौरान प्रयोग की गाड़ियों की रिकवरी की जानी है। आरोपियों को कल दिनांक 31-08-2024 को माननीय CJM अदालत नाहन में पेश किया जाएगा।
मामले में अन्वेषण जारी है