नाहन: कांग्रेस भवन नाहन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में ऑप्रेशन अलर्ट में हुए तीन शहिद जवानों को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अतुल चौहान ने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस मौके पर आमिर (city president youth congress nhn), रजनीश,बॉबी,गुलशन ,काहना, रिक्की, गौरव, लक्की,अंश, रूद्र,ध्रुव,अमन,सोढी,इत्यादि मौजूद रहे।