ओवरटेक लेते हुए बस से टकराया कार चालक…
नाहन: शहर के शिमला रोड के समीप एक निजी कार चालक ओवरटेक लेते हुए गलत दिशा में जाकर एचआरटीसी की बस से जा टकराया। इस हादसे में कार चालक को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार एचपी 18बी 4095कार चालक अपने आगे चल रही एक कार से ओवरटेक लेते हुए एचआरटीसी की बस एचपी 18 बी 4732 से जा टकराया। इसमें कार चालक देवेंद्र सुमरा को मामूली चोट आई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।.. इस घटना में गलती कर चालक की है। जिसकी वजह से यहां हादसा सामने आया।.. यह दुर्घटना के दौरान काफी देर जाम भी लग रहा।..
फोटो… प्रस्तुत फोटो मौके की है दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी को एक साइड किया गया है।