… रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति अपनी मांगो को लेकर 5 सितंबर को रेणुका डेम प्रशासन का घेराव करेगी
नाहन: रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति करेगी 5 सितंबर को डैम प्रशासन का घेराव करेगी। आज समिति की एक बैठक में ददाहू में हुई। जिसमें बताया गया कि अभी विस्थापितो की मांगों पर गौर नहीं किया गया है। यह बताया गया कि बीओडी की मीटिंग जिसमें की विस्थापित भाइयों के बहुत जरुरी फैसले आने थे जैसे की हाउसलेस की लिस्ट, लैंडलेस की लिस्ट ,और हमारे काश्तकार भाई जो दूसरे की जमीन पर काम करते हैं उनको भी हाउस लेस लैंडलेस में लाना है और उन लोगों जिन्होंने पहले डैम प्रशासन को अपने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी जिसमें कि यह एग्रीमेंट हुआ था कि यदि कल के लिए जमीन का रेट बढ़ता है तो सभी भाइयों को जमीन का बढ़ा हुआ रेट मिलेगा लेकिन अभी तक इन सभी बातों पर कोई गौर नहीं किया गया जिसके चलते रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष 5 सितंबर को ददाहु रेणुका डैम प्रशासन का घेराव करेगी। यह जानकारी योगेश ठाकुर प्रेस सचिव रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने दी।