नाहन:.. यह बड़े दुख की बात है कि जिन शहीदों ने देश की खातिर अपनी जान तक गवां दी है। उन शहीदों के स्मारक तक हम बचा नहीं सक रहे हैं। जी हां जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक को एक ट्रक ने मोड़ काटते हुए तोड़ दिया है। यह घटना 2 दिन पहले की है। प्रस्तुत फोटो में आप टूटी शहीद स्मारक की दीवार देख सकते हैं। यह बड़े दुख की बात है कि जिन शहीदों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी उन शहीदों किस स्मारक तक की शहर में कदर नहीं हो रही है।… गौर हो कि शहीद स्मारक के समीप बेतरतीब तरीके से मालवाहक वाहन पार्क किए जाते हैं। ज्यादातर वाहन व्यापारियों के होते हैं जो यहां पर अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं।.. जिला प्रशासन को चाहिए कि इस क्षेत्र की सुरक्षा के मध्य नजर कदम उठाए जाएं।.. ताकि सही स्मारक की सुरक्षा हो सके। गौर हो की यहां से कुछ दूरी पर शराब का ठेका भी मौजूद है। रात के समय शराब पीने वाले यहां समीप शराब पीते है जिससे इस स्थान का अपमान होता है।