नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में निजी वाहनों का प्रयोग गुड्स कैरियर के तौर पर किया जा रहा है। शहर में यह वाहन खुलेआम सामान लेकर जाते देखे जा सकते हैं। और विभिन्न जगह दुकानो में सप्लाई कर रहे हैं। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक वेन का प्रयोग गुड्स कैरियर के तौर पर किया गया है। और गाड़ी पर पीली प्लेट भी नहीं लगी हुई है। इससे साफ जाहिर है की गाड़ी का प्रयोग कर टैक्स की चोरी की जा रही है।… शहर में ज्यादातर बड़े व्यापारी इस तरह निजी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।.. विभाग को ऐसे वाहनों पर नकेल का असली चाहिए।…आबकारी एवं काराधान विभाग, आरटीओ पुलिस इसमें चालान करती है।.. तीनों विभागों को इसमें कार्रवाई करनी चाहिए।