25 व 26 सितंबर को होगे शिलाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार- सीडीपीओ
नाहन: बाल विकास परियोजना शिलाई के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्दों में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 9 पदों तथा आंगनवाडी सहायिकाओं के 17 पदों के लिए साक्षात्कार 25 व 26 सितंबर, 2024 को उपमंडलाधिकारी शिलाई के कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई ने देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार कि तिथि 25 सितंबर, 2024 है, जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 26 सितंबर, 2024 को होंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को साक्षात्कार के दिन संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ व्यक्ति गत रूप से उपस्थित होना होगा।