… नाहन में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार, विपक्ष हुआ जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर समाज सेवक का नाथूराम ने प्रदेश सरकार के साथ विपक्ष व जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नाथूराम ने कहा कि नाहन परिषद जो कोलकाता के बाद दूसरे स्थान पऱ कि आज इस नगर परिषद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए ना प्रदेश सरकार नाहन के लोगों को बचाने के लिए कुछ कर रही है और ना ही प्रदेश की पक्ष में बैठे नेता कुछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में एक आम आदमी इस डेंगू की बीमारी से ज्यादा परेशान है। जो लाइनों में खड़े होकर अपना इलाज करवा रहा है। शहर में लगातार फागिंग नहीं की जा रही है। इस दौरान बाहर से कामगारों को फागिंग के लिए बुलाया जा रहा है। नाथूराम ने कहा कि नगर परिषद के पास इतना बजट भी नहीं है कि वह अपनी खुद की फॉगिंग मशीन ले सके,
और शहर में रोजाना फागिंग करें। इसी तरह डेंगू के दौरान प्रयोग किए जाने वाले नारियल व बकरी के दूध की मनमाने दाम और कालाबाजारी सरेआम चल रही है। जिसके चलते आम आदमी इस नहीं ले पा रहा है। प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है शहर में मनमाने दामों में चल रहे नारियल पानी, बकरी के दूध पर लगाम कसी जाए। ताकि आम आदमी भी इन्हें प्राप्त कर सके। नाथूराम की अगर इसको लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई तो वह इसको लेकर बड़ा आंदोलन अख्तियार करेंगे।