नाहन: नाहन के डिग्री कॉलेज के समीप तेज रफ्तारी में आ रहे एक ट्रक ने वह मौजूद एक सफाई कर्मचारी को टक्कर मारी जिसमें एक सफाई कर्मचारी की दोनों टांगें कुचल गई हैं। मौके पर सफाई कर्मचारी को नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जसवंत उम्र की 50 वर्ष निवासी चिड़ावाली जो नगर परिषद में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात था, जो सुबह यशवंत विहार के समीप सफाई करने पहुंचा था। इस दौरान तेज रफ्तारी में आ रहे एक ट्रक एचपी -17एफ -1402 ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी टांगे कुचल गई है। उधर इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है।…