नाहन: उपायुक्त सुमित खिमटा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वासनी में आयोजित चार दिवसीय अंडर 19 टूर्नामेंट (छात्रा ) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 18 स्कूलों की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।उपायुक्त सिरमौर ने उपस्थित अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता के विजेताओं एवम प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की आज के युग में शिक्षा के साथ साथ खेल कूद का बच्चों के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा की खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास का होना भी आवश्यक है। खेलकूद प्रतियोगिताओं से वक्तित्व विकास होता है जो वयस्क जीवन में आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है।
उपायुक्त ने कहा की खेलकूद से छात्रों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा, यह छात्रों में तनाव कम करने में मदद करता है। उन्होंने कहा की पाठशालाओं में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है क्योंकि खेल कूद स्वस्थ रहने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।
इस अवसर पर, सुमित खिमटा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वासनी को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय से पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता के दौरान रा वा मा पा वासनी की दसवीं कक्षा की नेहा सर्वश्रेष्ठ एथलीट रही, लोक नृत्य में राजकीय स्कूल सराहां छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राजकीय पाठशाला सरसू ने वॉली बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।