नाहन: जिला मुख्यालय में स्थित लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में गंदगी का फूल आलम है। इस कॉलोनी में नालिया खुली पड़ी है, जिनमे गंदा का पानी बहता रहता है। जिसे यहां गंदी बदबू रहती है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत लोक निर्माण विभाग को कई मर्तबा शिकायत कर दी लेकिन इसके बाद भी खुली नालियों का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है।.. स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी उक्त समस्या को लेकर शिकायत की गई है।.. लेकिन उसमें भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग कि है कि उक्त समस्या का समाधान किया जाए जिससे यहां कोई व्यक्ति डेंगू अन्य किसी संक्रमण की बीमारी से पीड़ित ना हो सके।