मध्यरात्रि खाई में गिरने से गई उद्योग मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर की जान
नाहन: हिमाचल के उद्योग मंत्री व विधायक हर्षवर्धन चौहान के प्राइवेट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर टिंकू जिंटा की गत मध्यरात्रि हरिपुरधार-संगड़ाह Road पर खाई में गिरने से जान गई। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, शनिवार सुबह संगड़ाह Hospital में Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ हरिपुरधार से करीब 3 KM दूर थ्यानबाग के जंगल में मौजूद छज्जू राम उर्फ टिंकू जिंटा रात करीब डेढ़ बजे फोन सुनते समय खाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि, मौज मस्ती के लिए चारों दोस्त यहां पंहुचे थे। परिजनों व दोस्तों ने उन्हें संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया जहां Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित सिरमौर जिला के कई Congress नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। टिंकू हरिपुरधार में Photography का काम करने के साथ-साथ Banking Society भी चलाते थे और कुछ अरसा पहले उद्योग मंत्री ने उन्हें अपना निजी Social Media Incharge बनाया था। वह Minister की कईं Public Meeting का Live भी करते थे। Tinku Zinta 1 Youtuber व Facebook Creater भी थे और उनके आकस्मिक निधन से उनके हजारों Followers अथवा प्रशंसक भी स्तब्ध है। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 25,000 ₹ की Immediate Relief जारी की गई है। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल Police से अधिकारिक जानकारी मिलना शेष है।