.. अभिभावकों ने बैडमिंटन कोच की मांग की..
नाहन:… नाहन में बैडमिंटन खिलाड़ियों के अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से बैडमिंटन हॉल में कोच रखने की मांग रखी है। अभिभावकों ने कहा है कि जब तक स्थाई कोच की व्यवस्था नहीं बन पाती तब तक अस्थाई कोच रखा जाए जिससे खेलने वाले बच्चों को सही बैडमिंटन की कोचिंग मिल सके।.. अभिभावकों ने कहा कि अभी बच्चे अपने आप ही बैडमिंटन खेलते हैं। यहां बताया गया कि हैरानी की बात है कि इतना अच्छा बैडमिंटन हॉल होने के बाद भी यहां बैडमिंटन का कोच नहीं है। उधर पांवटा साहिब में भी बैडमिंटन एकेडमी है वहां पर अच्छे कोच है जिसके कारण वहां पर बहुत सारे बच्चे खेलने आते हैं। उधर ददाहू बैडमिंटन अकादमी में कोच है। यहां हैरानी की बात है कि जिला हेड क्वार्टर में बैडमिंटन का कोई कोच नहीं है। बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेस सचिव योगेश ठाकुर ने भी बैडमिंटन कोच रखे जाने की मांग की।
… राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में..
बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अंडर 11 अंडर 13 का ट्रायल करवाया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे। इस ट्रायल में 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।