नाहन: नौनी का बाग वर्षा शालिका इन दोनों पार्किंग का अड्डा बनी हुई है,जहां हमेशा वाहन पार्क रहते हैं। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वर्षाशालीका में वाहन पार्क है। इन वाहनों के कारण पार्क होने के चलते वर्षा सलीका का कोई मतलब नहीं रह गया है यहाँ एक आम आदमी इस वर्षाशालिका में बस का इंतजार कैसे करें।.. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान वाहनों की पार्किंग की अवैध पार्किंग पर लगाम कसी जाए।..