- नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग के सौंदर्य को बचाने के लिए नगर परिषद का कोई भी योगदान नहीं है। बाग के माली वह पुजारी भी भाग्य सुंदरी को बचाने के लिए कोई भी योगदान नहीं देते हैं। उल्टा यहां मनमानी कर रानी ताल के ऐतिहासिक सौंदर्य को खराब करते हैं। जी हां रानीताल बाग में मंदिर परिसर में अपनी स्कूटी पार्क कर रहे हैं जो पिछले 3 दिन से पार्क है। जिस पर नगर परिषद के अधिकारी कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं। प्रस्तुत वीडियो में आप नगर परिषद शिव मंदिर के समीप स्कूटी देख सकते हैं। जो पिछले तीन दिन से यहां पार्क है।… जानकारी के अनुसार यहां स्कूटी मंदिर के पुजारी की है जिसने यह स्कूटी यहां पर की है। मंदिर के पुजारी के साथ नगर परिषद के माली भी यहां अपने निजी वाहन पर करते हैं।.. नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन को इस पर एक्शन लेना होगा और मनमानी को रोकना होगा