नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग तो बन नहीं पाई है लेकिन पुरानी बिल्डिंग खस्ता हाल हो चुकी है जहां लोगों को छतरी लेकर अपना उपचार करवाने आना पड़ता है। जी हां आज नहान मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे रूम में पानी आ जाने के कारण डेढ़ घंटा के करीब एक्सरे नहीं हुआ जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।.. यहां एक्सरे रूम में बरसाती पानी टपकने के कारण एक्स-रे मशीनों के ऊपर पलास्टिक कवर लगाया गया जिससे वह खराब ना हो।.. जिसे देखकर लगता था कि यह एक्सरे रूम नहीं किसी झोपड़पट्टी है।… मेडिकल कॉलेज में एक्सरे-रूम के कमरों में बरसात का पानी आएगा तो इससे बड़ी हैरानी की क्या बात होगी।.. मेडिकल कॉलेज प्रशासन किस तरह से मेडिकल कॉलेज को सुविधाओं से परिपूर्ण रखने के लिए कदम उठाता है यह देखा जा सकता है।… जब वह करोड़ो रुपए की लागत की एक्स-रे मशीनों को पानी से बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाता तो और क्या कर पाएगा।… यहां एक्स-रे करवाने आए लोगो ने इस पर कड़ी चिंता जाहिर की।.. उधर इसी तरह मेडिकल कॉलेज की टेस्ट लैब परिसर में भी बरसाती पानी आता है। जिसके कारण की तिमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नहान मेडिकल कॉलेज की ओर ध्यान दिया जाए और यहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं भवन की मरम्मत के लिए भी ध्यान दिया जाए।