नाहन: शहर के यशवंत विहार में घरों से निकले सीवरेज के गंदे पानी की नाली की निकासी इंतजाम नही है। यहां सीवरेज की नालियां किसी के घर व प्लांट में निकाल दी जाती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही यशवंत विहार मे बृजमोहन जी के प्लाट में हुआ । उनके प्लाट में सीवरेज के पानी का गंदा पानी निकला गया है।प्रस्तुत फोटो में आप पाइप देख सकते हैं जिसमें से पानी प्लांट की दीवार पर गिर रहा है और प्लांट में भी गंदा पानी पड़ा है। बृजमोहन द्वारा इस बाबत नगर परिषद में शिकायत कर दी गई है लेकिन 20 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक सीवरेज की नाली में अन्य पाइप जोड़कर इसे सीवरेज के नाले में नहीं शिफ्ट किया गया है।.. बृजमोहन ने बताया कि गंदे पानी के कारण उनकी दीवार को नुकसान हो गया है उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से उक्त समस्या का हल करने की मांग की है।