नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कला आम के अंतर्गत खेरी नदी में आज तीन बच्चे फस गए थे जिन्हे कालाआम पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर नदी के बीच तट से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार रंजन उमर 8 वर्ष पुत्र बिंदु शर्मा निवासी गोहनरी केसरिया जिला मतिहारी बिहार, साजन उम्र 10 वर्ष पुत्र बकिल साहनी गांव बरकोटि तहसील कोटवा जिला मतिहारी बिहार, किशन उम्र 8 वर्ष गांव महोसदपुर तहसील देवरिया जिला मुजफ्फरनगर बिहार नदी के बीच में फंसे थे। इन बच्चो को पुलिस जवानों ने नदी से हाइड्रो मशीन के माध्यम से निकला है।… यहां पुलिस के जांबाज HASI खुशाल सिंह, हेड कांस्टेबल आदित्य ने अपनी जान पर खेलकर बच्चों की जान बचाई है।