नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के एकमात्र शमशान घाट की हालत बद से बतर है। शमशान घाट में गिरा सुखा पेड़ बिजली की तारो व खम्बे के सहारे खड़ा है जो कभी भी गिरकर किसी हादसे को न्योता दे सकता है। प्रस्तुत फोटो में आप गिरे पेड़ की हालत को देख सकते हैं। श्मशान घाट में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण पानी बीच शमशान घाट में बहता है जिससे यहां फर्श पर फिसलन बन गई है। श्मशान घाट में मौजूद काई और फिसलन आप देख सकते हैं। जहां अंतिम संस्कार करने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई लोग यहां फिसल भी चुके हैं।.. उधर इसी तरह रामकुंडी तालाब से श्मशान घाट तक सड़क की हालत खस्ता है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसमें चलना मुश्किल है अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।.. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है की अंतिम मार्ग व अंतिम स्थान पर ध्यान दिया जाए और यहां बनी समस्या को दूर किया जाए।