… स्थानीय दुकानदार ने हरियाणा रेहडी वाले पर पानी गिरा उसका सामान खराब किया…
नाहन: शहर के बड़ा चौक के समीप एक रेहड़ी करने वाले रामशरण निवासी छछरौली हरियाणा के साथ स्थानीय एक दुकानदार द्वारा बदतमीजी करने व पानी गिरा उसका सामान खराब कर देने का मामला सामने आया है। जिसमें रेहडी की दुकान करने वाले दुकानदार ने पुलिस में शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार रामशरण जगन्नाथ मंदिर के समीप कटहल व मसाले बेचता हैँ। रामशरण ने बताया कि पिछले 6 महीने से दुकानदार कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले नना नामक दुकानदार उसे लगातार परेशान करता आ रहा है। आज बुधवार को उक्त दुकानदार ने उसके साथ बदसलूकी कर रामशरण पर पानी गिराया जिससे वह भीग गया और उसका सारा सामान भी गीला हो गया। रामचरण ने बताया कि वह नगर परिषद से पर्ची काटकर जायज रूप से अपना सामान बेचता है। बहरहाल रामशरण ने इस बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है।