नाहन: आंगनवाड़ी वर्करज एवम हेल्परज यूनियन प्रोजेक्ट पछाद ने राज्य कमेटी के आह्वाहन पर 11 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक चलने वाले विरोध प्रदर्शन के पहली कड़ी में प्रदर्शन की शुरुवात करी और इस कड़ी में 12 सूत्रीय मांग पत्र sdm सराहां के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा । प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रोजेक्ट सराहां अध्यक्ष शबनम, सुनीता और शामा ने की , इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी यूनियन राज्य महसचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महसचिव आशीष कुमार भी उपस्थित रहे । प्रदर्शनकारी पुराना बस अड्डा सरान्ह से बाजार होते हुए sdm कार्यालय पहुँचे । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी यूनियन की राज्य महसचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा की केंदर सरकार की मिनी आंगनवाड़ी वर्करज को बंद करने की जो मंशा है यूनियन उसका विरोध करती है और साथ ये भी मांग करती है की मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो मे काम करने वाली वर्करज का मानदेय तुरंत दिया जाए और इन केंद्रो को अपग्रेड किया जाए। यूनियन ने प्रदेश और केंदर सरकार से मांग की है की आंगनवाड़ी विरकर्ज को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिया जाए। प्रदर्शन को सुनीता , शामा, शबनम,अनुराधा ,शीला ने भी सम्बोधित किया।