नाहन: राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बनकला में चार दिवसीय अंडर -19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजीव वर्मा प्रबंध निदेशक उषा सांस एंड ऑटो कंपोनेंट्स ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।
राजीव वर्मा ने संबोधन ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन खेलों में व्यतीत किया है तथा खेलें विशेषकर विद्यार्थी के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिससे विद्यार्थियों में आत्म सम्मान, आत्म निर्भरता, समय निष्ठा तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों को अपने जीवन लक्ष्य हासिल करने में भी सार्थक सिद्ध साबित होते हैं ।
इस अवसर पर, राजीव वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय से पुरस्कृत किया और राजकीय वरिष्ठ पाठशाला नेहरसवार ने वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कबड्डी व कुश्ती में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिरला ने योग में प्रथम स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन प्रतियोगिता में करियर अकैडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
तत्पश्चात आयोजन सचिव श्रीमती प्रीति तंवर ने अपने संबोधन में सभी प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न विद्यालय से सभी अध्यापकों एवं बच्चों 4 दिन तक इस विद्यालय में खेल को खेल की भावना से खेल की तरह खेलने के लिए धन्यवाद किया और आगामी जिला स्तर पर जाने वाले प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की
इस मौके पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य नवनीत वर्मा बनकला , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ऋषि पल शर्मा जी ,पंचायत के पूर्व प्रधान ज्ञान जी , बनकला पंचायत पूर्व प्रधान सुभाष जी, पूर्व विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष बलवीर शर्मा जी, और बनकला विद्यालय के समस्त विद्वान शिक्षाविद भी मौजूद रहे