नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत जोगनवाली बाग व कोटड़ी गांव के ग्रामीण हाई वोल्टेज से जले बिजली के उपकरण मामले को लेकर विधायक अजय सोलंकी के कार्यालय भी गए जहां उन्होंने अजय सोलंकी के पीए को बिजली से हुए नुकसान बाबत शिकायत पत्र दिया। स्थानीय लोगों ने इस बाबत मदद की गुहार की।.. गौर हो कि स्थानीय ग्रामीण हाई वोल्टेज की समस्या को लेकर काफी परेशान है । देर रात्रि हुए इस नुकसान में सभी लोगों के घर में रखे ब्रिज टीवी व एलइडी जल गए हैं। यहां ज्यादातर ग्रामीण गरीब तबके के हैं जिन्होंने मेहनत कर यह सामान जुटाया है और कई ऐसे भी है जो इन सामानों की किस्त दे रहे हैं।… विधायक से पहले ग्रामीण बिजली बोर्ड के एक्सईन व एसडीओ से भी मिले।