नाहन: वीरवार रात्रि जोगन वाले कोटडी में हाई वोल्टेज से हुए नुकसान का ज्यादा लेने आज एसडीओ महेश चौधरी जोगन वाली बाग व कोटडी गांव पहुंचे। इस दौरान महेश चौधरी ने गांव में लोगों से मुलाकात की और जिन-लोगों को नुकसान हुआ उनके शिकायत पत्र लिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है,उनका आपदा का केस बनाकर बिजली बोर्ड के हेड क्वार्टर शिमला में भेजा जाएगा। इधर उन्होंने कहा कि जो लोग बच गए हैं वह मंगलवार तक एसडीओ कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं क्योंकि वह बुधवार को यह मामला शिमला भेज देंगे।..