नाहन : नाहन में आज वामन द्वादशी के अवसर पर दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें हरियाणा पंजाब हिमाचल के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का अंतिम मुकाबला हरियाणा के नारायणगढ़ के धर्मवीर और नाहन के कंडईवाला के गोल्डी के बीच हुआ। जिसमें धर्मवीर ने एक कड़े मुकाबले में गोल्डी को पराजित कर दिया। यहां नगर परिषद द्वारा विजेता धर्मवीर को 4100 रुपए इनाम के तौर पर और गोल्डी 3100 रूपए उपविजेता के तौर पर दिए गए।