नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत रामाधोण पंचायत के के गांव कन्योंन को जोड़ने वाला पुल दो साल पहले बरसात में गिर गया था। आज 2 साल बीत जाने के बाद भी नए पुल के निर्माण और ना यहाँ टेंपरेरी तौर पर यहां कोई पुल नहीं बनाया गया है जिसके चलते ग्रामीणों को बरसात में नदी पार कर अपने गंतव्य को जाना पड़ता है। खासकर छोटे स्कूली बच्चों को नदी पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. लेकिन मौजूदा सरकार व सरकार के नूमाईदो द्वारा नदी पर पुल बनाने व टेंपरेरी तौर पर आवाजाही के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। .. बता दे की पुल के साथ आंगनबाड़ी व प्राइमरी स्कूल है।… यहां नन्हे मुन्ने बच्चों को नदी पार कर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से उक्त पुल का निर्माण करवाने की मांग की है। ताकि इस गंभीर समस्या का हल हो सके।