नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वार्ड नंबर 10 में गलियों में चलना मुश्किल हैं।.. गलियों में जहां पुराने कूड़े कचरा उठाया नहीं गया है। वहीं गलियों में खुदाई करने के बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। प्रस्तुत फोटो में दर्जीयान मोहल्ले की गली की हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि जहां एक तरफ खुदाई की गई है वहीं दूसरी तरफ सड़क में मलबा व काई है। यहां एक नाली खुली गली में डाली गई है जिससे यहां गंदगी बनी हुई है।डेंगू की बीमारी के चलते लोगों ने इस हालात पर चिंता जाहिर की है और नगर परिषद व स्थानीय वार्ड मेंबर से से उक्त गली में व्याप्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।..