नाहन: नगर परिषद के कार्यालय में आज 6 महीने के बाद नगर परिषद का जनरल हाउस की मीटिंग हुई जिसमें शहर के अहम मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की गई। सुबह 11:00 बजे आयोजित हुई यह बैठक शाम 6:30 बजे संपन्न हुई।जनरल हाउस में शहर की मुख्य समस्या कुत्तों, गोवंश व बंदरों की है जिसको लेकर बैठक में विशेष चर्चा हुई। नाहन में कुत्तों को पालने के लिए अहम नियम बनाया गया कि कोई भी व्यक्ति दो से अधिक कुत्तों को नहीं पाल सकता है। साथ ही कुत्तों का टोकन नंबर जरूरी है जो कमेटी से बना बनाया जाएगा. इसी तरह प्रतिबंध कुत्तों की प्रजाति को शहर में नहीं रखा जाएगा। उधर वार्ड नंबर 3 में डॉग शेल्टर के लिए जगह का चयन किया गया हैं,जहां कुत्तों को रखा जाएगा। इसी तरह राजगढ़ के कोटला बड़ोग में 20 आवारा गोवंश को छोड़ा जाएगा। उधर बंदरों को फॉरेस्ट की मदद से पड़कर सेंचुरी एरिया में छोड़े जाने पर भी निर्णय लिया गया।.. ऐतिहासिक रानीताल बाग में पुष्प उत्पादन के लिए लोगों को मौका दिया जाएगा, जहां वे मुख्य क्यारी में पुष्प उत्पादन कर सकेंगे इसमें उन्हें कमेटी को किराया देना होगा। उधर इसी तरह रानी ताल में नौका विहार पुनः चालू किया जाएगा। यह नौका विहार ठेके पर दिया जाएगा जिससे की रानीताल मैं पर्यटक व स्थनीय लोग नौका विहार का आनंद ले सकेंगे.। उधर शहर के रास्तों में झाड़ियां को काटे जाने के लिए टेंडर हो चुके हैं जिसका कार्य शुरू हो चुका है। नगर परिषद में आज विभिन्न एनजीओ को एनओसी दी गई। गृह टैक्स में भी रियायत देकर लोगों को राहत दी गई है। शहर के हर वार्ड में संभावित स्थानों पर दो बैंच लगाए जाएंगे जहां लोग बैठ सकेंगे। गोरा भवन पार्किंग से किराया न आने पर उक्त ठेकेदार का टेंडर स्थगित कर दिया गया है.। नगर परिषद की इस बैठक में नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, कार्यकारी, अधिकारी अजय गर्ग व पार्षद गण मौजूद रहे.।